सोनो पुलिस एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर ग्रामीणों को जरूरतमंद सामान जैसे मास्क डिटॉल साबुन गल्फ़स का किया वितरित

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट --

जमुई / सोनो   ---    देश में चल रहे महामारी कोरोना वायरस के लेकर सोनो पुलिस एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित अपना तेवर तल्ख अख्तियार कर दिखाया उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार से हम लोग कार्य कर रहे हैं और जहां तक जिला प्रशासन के द्वारा जो निर्देश दिया जा रहा है उस निर्देश से हम लोग कार्य कर रहे हैं लगातार सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देशानुसार कोई कई ऐसे गांव का भ्रमण किए हैं पैरा माटीयाना, लोहा, दहियारी,  कटहराटाड़,औरैया हिरनी टाड़, डुमरी,बटिया,कोरिया सर,इन सभी क्षेत्र में घूम घूम कर आम जनता को मास्क, डिटॉल साबुन, गल्फ़स देकर साफ सफाई रखने का बात भी कही और लगातार क्षेत्र में हम लोग कार्य करने के लिए  24 घण्टे तैयार हैं हर दिन सुर्खियों में देखा जा रहा है प्रशासन सजग होकर कार्य कर रहे हैं जो देश के साथ बिगड़े हालत को अस्थाई रूप से समान होने का जनता को आग्रह किया ओर घर से बाहर घूमने वाले लोगों से अपील किया गया कि आप तमाम लोग जो भी बाहर घूम रहे हैं वो लोग कृप्या करके अपने घर में रहने की सलाह देते हुए नजर आए।

वहीं दूसरी ओर सोनो प्रखंड के नोडल पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर घूम रहे हैं यह बाहर का नजारा देखने के लिए आ रहे हैं उनसे मैं आग्रह करता हूं कि आप भी घर में बने रहें परिवार के साथ बच्चे के साथ समय बिताएं बाहर का नजारा देखने से आपको कोई लाभ नहीं होगा तथा चितरंजन कुमार की ओर से यह भी बताया गया कि बाजार के दुकानदारों द्वारा जो सामान बिक्री किया जा रहा है वह नियंत्रित रूप से है जो उल्लेखनीय है उन्होंने यह भी बताया किन्हीं  95℅ लोग घर में हैं दुकानदार अपने सामान को सीमित दाम से जनता को प्रभाहित किया जा रहा है जो सराहनीय है उन्होंने अपने स्तर से हमारे चैनल के माध्यम से बताया कि अगर कोई हम लोगों के जैसे पदाधिकारी नजर अंदाज करते हैं तो आप मीडिया वाले जैसे लोग हमें जानकारी देंगे हम उस कार्य को लेकर उचित करवाई करने के लिए तैयार हैं और जहां तक हम लोग भी देख रहे हैं कई ऐसे मीडिया कर्मी हम लोग के साथ हैं गरीब जनता के साथ है हर गली मोहल्ले में जाकर खबरों से हम लोगों को अवगत कराते हैं जो उन मीडिया वालों को जमुई प्रशासन आभार व्यक्त करते हैं वही मौके वरदात पर लगभग दर्जनों सी आई ए टी के जवान मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट