कोन गांव पुलिस व पोतदार ग्रुप द्वारा गोवे गांव में अनाज व जीवनावश्यक सामग्री का वितरण

भिवंडी। देश स्थित राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु शहर , गांव ,कस्बा को 14 अप्रेल तक लाक डाउन करके धारा 144 व साथ रोग कायदा लागू किया गया हैं. जिसके कारण कंपनियां ,कारखाने ,उद्योग ,व्यापार सभी ठप्प पड़ा हैं.कंपनियों में दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूरों के सामने जीविका चलाने की समस्या पैदा हो गयी हैं. भिवंडी पुलिस इन मजदूरों तथा गरीबों के सहायता करने के लिए कमर कसी हुई हैं   भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने इस आपदा काल में मजदूरों तथा गरीबों के मसीहा बने हुए हैं. उन्होंने शहर के सभी मुख्य स्थानों सहित 64 जगहों पर प्रतिदिन अन्न , धान्य तथा जीवनावश्यक सामग्री उपलब्ध करवा कर मजदूरों तथा गरीबों में वितरण करवा रहे है. इसके साथ सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निदेश जारी किया हैं शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए. इसके लिए हर संभव प्रयास करें.
         इसी क्रम में आज कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने पोतदार  ग्रुप के सहयोग से गोवे गांव के झोपड़पट्रियों में रहने वाले लगभग 150 परिवारों में जीवनावश्यक सामग्री के साथ अनाज का वितरण करवाया. इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर ने देश सहित विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव तथा इससे बचने के उपाय मजदूरों को दिया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट