
सिद्धू कोड़ा एवं पिंटू राणा का सक्रिय सदस्य चेतन रविदास गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 03, 2020
- 292 views
जमुई ।। जिला के खैरा थाना पुलिस की मदद एस एसबी 32वी वाहिनी कोरासी के जवानों द्वारा शुक्रवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान गहरा जंगल के समीप भाकपा माओवादी के पूर्व नक्सली सिद्दू कोड़ा एवं पिंटू राणा के सक्रिय सदस्य चेतन रविदास को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार नक्सली हरनी पंचायत के जता हर गांव निवासी बताया जा रहा है इस बावत खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव से पूछे जाने पर बताया कि गिरफ्तार नक्सली चेतन रविदास पर खैरा थाना में खलारी गांव के रीतलाल यादव हत्याकांड 2010/18 मैं नामजद अभियुक्त था वह कई महीनों से पुलिस को चमका देकर फरार चल रहा था गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है नक्सली चेतन रविदास हरनी पंचायत के जाता हर गांव में अपने घर से गिरफ्तार किया गया हार्डकोरा नक्सली संगठन सिद्धू कोड़ा वा पिंटू राणा के सहयोगी चेतन रविदास पिता सहदेव रविदास को दिनांक 3 अप्रैल 2020 को 32 वी वाहिनी एस एसबी कोड़ासी के गुप्त सूचना के आधार पर चेहरा पुलिस एवं एस एसबी ने चेतन रविदास को गिरफ्तार किया इस दौरान एस एसबी कोड़ासी की टीम के साथ खैरा पुलिस भी शामिल थी ।
रिपोर्टर