चन्दवक बोदरी गांव में आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Apr 04, 2020
- 598 views
जौनपुर ।। चन्दवक थाना क्षेत्र के बोदरी गांव में शनिवार की दोपहर खेत में लगी गेहूं फसल में अचानक लगी आग के कारण किसान की कड़ी मेहनत के बलबूते उगाई गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गए।
चन्दवक थाना क्षेत्र के बोदरी गांव में शनिवार की दोपहर खेत में लगी गेहूं फसल में अचानक लगी आग के कारण किसान की कड़ी मेहनत के बलबूते उगाई गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गए। आग पहले खेत मे लगे बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट होेने से चिगारी खेत में गीरने से लगे गेहूं फसल को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से पानी से आग पर काबू पाया जा सका। इधर घटना की सूचना 112 नम्बर पुलिस व कोबरा टीम को दी गयी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया।
हवलदार तिवारी पुत्र श्रीनाथ तिवारी के खेत में तैयार गेहूं के फसल को अपने चपेट में ले लिया और धू धू कर जलने लगा। ग्रामीण ने काफी प्रयास के बाद पानी से आग पर काबू पाया। तबतक काफी देर हो चुकी थी। फसल पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। किसान हवलदार तिवारी ने बताया कि तैयार फसल मे आग के हवाले होने से कुल एक बीघा का गेहूं का फसल जलकर राख हो गयी किसान ने उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। इस बाबत राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार ने घटना स्थल के मौके पर क्षति का आंकलन के बाद किसान को उचित सरकारी सहायता देने की कार्यवाही की।
रिपोर्टर