
जमुई कोरोना वायरस से अब तक महफूज, सभी 23 सैम्पल निगेटिव - डीएम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 07, 2020
- 519 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई ।। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से जिले के विभिन्न बीडीओ , सीओ , सीडीपीओ , एसएचओ , मेंटर आदि अधिकारियों से वार्त्तालाप कर उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी और उन्हें कई आवश्यक निर्देश देकर उनका क्षमतावर्द्धन किया।जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने प्रसन्न मुद्रा में कहा कि जमुई जिला से अबतक कुल 23 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। उन्होंने जांच रिपोर्ट का खुलासा करते हुए कहा कि सभी प्रतिवेदन निगेटिव आया है , जो इस जिला के लिए हर्ष और गौरव की बात है।
उन्होंने अन्य राज्यों से आये नागरिकों की चर्चा करते हुए कहा कि अबतक 450 लोगों का स्वास्थ्य जॉच कर उनसे सम्बंधित जानकारी को चक्षु एप पर अपलोड किया जा चुका है। श्री कुमार ने ग्राम पंचायतों को निदेशित करते हुए कहा कि आईसोलेशन में दाखिल लोगों का प्रतिवेदन समर्पित करें तथा इसे सम्बंधित एप पर अपलोड कर उचित जानकारी दें।जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने बीडीओ को निदेशित करते हुए कहा कि वे एसएचओ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से मुख्य बाजारों को सैनेटाइज कराएं ताकि कोरोना वायरस का नाश हो सके।उन्होंने प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर के उचित प्रबंधन के लिए सीओ को आवंटन मुहैया कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वहाँ भोजन , पानी , बिजली , चिकित्सकीय सुविधा आदि का पुख्ता इंतजाम किया जाना है।श्री कुमार ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों की मुफ्त खाद्यान्न वितरण में जन वितरण प्रणाली और4 विशेष निगरानी रखे जाने का निर्देश दिय उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जारी लॉक डाउन का अक्षरशः पालन किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करके ही दम लेंगे। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने आमजनों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर , डीपीआरओ संतोष कुमार समेत कई अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित थे।
रिपोर्टर