जमातियों तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की संख्या पहुंची इक्यावन पर

अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। जनपद में जमातियों तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की संख्या ५१ तक पहुंच गई है, इनमें से ३३ लोगों को मेडिकल कॉलेज व मसौधा में बनाए गए क्वारंटाइन केन्द्र में भर्ती कराया गया है । जबकि शेष लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है । हॉस्पिटल में क्वारंटाइन होने वालों में तब्लीगी जमात के जलसे से लौटे सबसे पहले शख्स पटरंगा थाना क्षेत्र के मौलाना थे । इसके बाद उनके संपर्क में आये २६ अन्य लोगों को हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया था ।

विगत तीन अप्रैल को रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगनपुर गांव के एक मदरसे से महाराष्ट्र के मालेगांव के रहने वाले दस समेत कुल ११ लोगों को क्वारंटाइन कराया गया था । राहत की बात यह है कि जनपद में अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं है । 

बुधवार को भी तीन और लोगों की रिपोर्ट आई, सभी निगेटिव हैं । वहीं बुधवार को मसौधा के क्वारंटाइन केन्द्र से एक व मेडिकल कॉलेज से चार लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक की सभी रिपोर्ट निगेटिव रही है । तीन की रिपोर्ट शाम तक मिल जाएगी । जनपद में जमातियों व बाहर से आये लोगों की तलाश स्वास्थ्य टीम व प्रशासन मुस्तैदी से कर रहा है । जिससे सही समय पर ऐसे लोगों की जांच करवाकर जिले को कोरोना से मुक्त रखा जा सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट