
कच्चे।मकान की दीवार ढहने से किशोरी घायल
- Hindi Samaachar
- Aug 01, 2018
- 282 views
खुटहन ( जौनपुर) 1 अगस्त
मुबारकपुर गांव के रुपई का पूरा मजरे में बुधवार को एक कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से उसके मलबे की चपेट मे आकर एक किशोरी चोटहिल हो गई। दीवार गिरने से दो छप्पर भी जमींदोज हो गए।
गांव निवासी मिठाई लाल यादव के कच्चे मकान के दीवार के सहारे राधेश्याम यादव का दो छप्पर लटका हुआ था। अचानक दीवार भरभराकर गिर जाने से दोनों छप्पर जमींदोज हो गए। उसी छप्पर के भीतर बैठी राधेश्याम के पुत्री डाली 14 वर्ष को हल्की चोटें आई। जिसका उपचार गभिरन बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पर कराया गया। दीवार के मलबे में दबकर हजारों का के गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
रिपोर्टर