छतरीपुर व आस-पास ग्रामीणों का हुआ थर्मो स्केनिंग

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के छतरीपुर गांव में 28 मार्च कोमिले कोरोना वायरस पीड़िता पॉज़िटिव केस की घटना के मद्देनजर चुप्पेपुर,होलापुर, हटिया, परमानन्द पुर गांव में डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की 10 टीमो ने घर घर सर्वे कर 50 वर्ष से ऊपर के लोगो की सूची बनाते हुए थर्मो स्केनिंग अभियान जिला लेप्रोसी अधिकारी डॉ0 राहुल सिंह ने शुरू किया। स्वास्थ्य टीम हर परिवार में खांसी, बुखार, सांस लेने की तकलीफ वाले 50 वर्ष से ऊपर की सूची बनाते हुए परिवार के सदस्यों की थर्मो स्केनिंग किया जा रहा है।मिल रहे संदिग्ध मरीजो की जांच सूची अलग से बनाई जा रही है। छतरी पुर गांव का जितेंद्र विश्वकर्मा जो दुबई से आया था पॉजिटिव मिला था।ठीक होकर मंगलवार को गांव लौटा है जिसका क्वारन्टीन जारी है। चिकित्सक टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ डॉ0 आर0के0 सिंह,डॉ0 राकेश सिंह,डॉ0 विनोद मौर्य, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों उपस्थित लोग रहे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट