जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के गाँव में जाकर स्थिति का लिया जायजा

जौनपुर ।। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बदलापुर तहसील के एक गाँव मे कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने पर वहां का निरीक्षण किया और सारे गाँव को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। 

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा तहसील बदलापुर स्थिति एक गाँव का जायजा लिया। इसी गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य टीम प्रत्येक घर में जाकर लोगों की जांच कर रही है। संक्रमित मिले युवक के परिवार सहित उसके संपर्क में आए कुल 19 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है तथा उनका सैंपल लेकर जांच के लिए बनारस भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, बस सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोई भी बिना मास्क लगाकर बाहर न निकले। गांव के किसी भी व्यक्ति को बाहर न जाने दें और न ही बाहर से किसी व्यक्ति को गांव में आने दें। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर तथा किसी को छूवे नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट