सस्ते सामान के चक्कर मे मुसीबत मोल ले रहे हैं नागरिक

डी मार्ट पर पहले कूपन लो , फिर बाद में सामान

सोसल डिस्टेनसिंग का चल रहा मजाक किराना की बड़ी दुकानों पर

कल्याण:-कोरोना को लेकर सरकार कितनी सतर्क है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। कोरोना के संक्रमण से लोग प्रभावित न हो इस लिये सरकार ने पूरे देश में पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर रखा है। बिना कारण बाहर निकलने वाले हजारो लोगों के ऊपर कार्रवाई किया गया है। यहां तक कि बाइक सवारों का बाइक भी पुलिस द्वारा जप्त किया जा रहा है। लोग घर से बाहर न निकले इसके लिए प्रतिदिन उपयोग में आने वाली चीजों को घर बैठे डिलेवरी किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग फिरभी बाज नहीं आ रहे है, लोग नाहक घर से बाहर निकल रहे है जिसपर पुलिस मजबुरन अपना दम दिखा रही है,वहीं दूसरी तरफ देखा जाय तो थोड़े फायदे के खातिर लोग नियम का पालन नहीं कर रहे है। सामान लेने के लिए लोग घँटों तक लाइन में लग कर सामान खरीद रहे है।और यह डि-मार्ट,आर.के.बाजार,जिओ स्मार्ट जैसे अन्य जगहों पर भीड़ देखने को मिल रहा है जहां ग्राहक को सामान खरीदने में थोड़ा फायदा मिल रहा है,थोड़ा छूट देकर ग्राहकों को यह लोग अपनी तरफ आकर्षित कर रहै है और यह ग्राहक भी कुछ पैसा बचाने की खातिर भीड़ का शिकार हो रहे है। ग्राहक यह भी नहीं सोच रही है कि सरकार ने नागरिकों की सलामती के लिये रेलवे जैसी सभी यातायात साधन को बंद कर रखा है जिससे सरकार को कितना नुकसान हो रहा है फिरभी ग्राहक अपने थोड़े से फायदे के खातिर उक्त स्थानों पर भीड़ लगा रही है। 

         अन्न -औषधि के साथ साथ प्रतिदिन उपयोग में आने वाली चीजों को छोड़कर बाकी सब दुकानों को सरकार ने पूरी तरह बंद करा दिया है।  दो हप्ते से अधिक समय हो गया लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे है। ऐसे में जो दुकान खुला है वह  दुकानदार का यही  सोच रहता है कि ग्राहक परेशान नही हो और एक बार घर से निकले है तो पूरा सामान लेकर घर जाए ताकि अगली बार उन्हें कुछ दिनों तक निकलने की जरूरत नही पड़े। लेकिन वहीं पर कल्याण पाश्चिम  स्थित डी मार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए नया फरमान जारी किया है, सुबह छह से दस बजे तक ग्राहक को कूपन लेना होगा उसके बाद यानी कि दस बजे से शाम चार बजे तक वही आदमी मार्ट में जाकर समान ले सकता है जिसके पास कूपन है,यानी कि एक बार कूपन लेने के लिए लाइन में लगो दूसरी बार सामान लेने के लिए लाइन में , सुरक्षा की दृष्टि से एक बार में कुछ लोगों को ही डि-मार्ट के अंदर जाने की इजाजत है,बाकी के लोग डी-मार्ट के बाहर घँटों लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने के इंतजार में खड़े रहते है। सरकार लोगों को एक जगह जमा होने नहीं देना चाहती है ताकि लोग संक्रमित नहीं हो वहीं डि-मार्ट में सामान लेने जाने वाले लोगों को एक बार नहीं बल्कि दो- दो बार लाइन में लगना पड़ रहा है। वहीं बिगबाजार,जिओ स्मार्ट, आर के बाजार सहित अन्य बाजारो में ग्राहकों की भीड़ तो देखने को मिल रहा है लेकिन डि-मार्ट जैसा सिस्टम नहीं है। मात्र कुछ फायदा के खातिर ग्राहक भी एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी तक लाइन लगा कर सामान खरीदी कर रहे हैं। कल्याण स्थित डि-मार्ट मार्ट के बाहर खड़े ग्राहकों के भीड़ को देख कर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट