21 दिनों की लॉक डाउन पूरा होने पर पीएम करेंगें मंगलवार को 10 बजे देश को सम्बोधित

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट  

जमुई, सिमुलतला ll इस वैस्वीक महामारी कोविड़19 से भारत को लॉक डाउन में कोरोना संक्रमण से मिली राहत। वहीं लॉक डाउन का समय सीमा 21 दिन पूरा होने के बाद लोगो  में प्रधान मंत्री मनन्नीय श्री मोदी का सम्बोधन का बेसबरी इंतिजार करते देखा जा रहा है। ऐसे में मंगलवार सुबह 10 बजे देश के प्रधान मंत्री देश को सम्बोधन करने वाले हैं।नोवेल कोरोना को लेकर भातर में ली गई निर्णय लॉक डाउन के परिणाम को देखकर विश्व  स्वास्थ संगठन ने भारत का निर्णय का लोहा मान रहा है।कोरोना युद्ध में अहम भुनिका निभाने वाले पुलिसकर्मी,व स्वस्थकर्मी एक योद्धा बनकर  सच्चा निष्ठा से   दिनरात अपना सेवा देते नजर आये।जिन्होंने अपने घर परिवार प्यारे बच्चे के प्रवाह किये बिना देश को बचाने के लिये लाख कठिनाइयों एवं परिस्थितियों के बावजूद पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी पूरी ताकत झोंक दिया। वो सही मायने में धन्यवाद का पात्र है।इस क्रम में अन्य राज्यों के अपेक्षा बिहार की स्थिति ठीक है तो जमुई जिला में अभी तक एक भी कोरोना पोजेटिव नही आना एक राहत भरी खबर है।यहां बता दे कि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के लिये सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग सुबह से देर रात्रि तक गस्ती में लगे हुवे है।जहां से भी लॉक डाउन उलंघन की सूचना मिली वहां पैदल गस्ती से कड़ाई की गई।इस क्षेत्र में ट्रेन परिचालन  जहां पूरी तरह बंद है वही सड़क पर सरकारी एवं अतिआवश्यक सेवा की  गाड़ी ही देखा गया।इसके अलावा भीड़ भाड़ वली बाजार टेलवा सिमुलतला कनौदी के अलवागावों मे भी में लॉक डाउन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा।और कोरोना योद्धाओं की गाड़ी फर्राटे मरते नजर आए। यहां कोरोना का खोप के साथ प्रसासन की मुस्तैदी ने लोगों को घरों में रहने की आदत डाल दिया।अब देखनेवाली बात मायने रखती है कि 21 दिन का लॉक डाउन पूरा होते ही, मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधान मंत्री देश के सम्बोधन में क्या सम्बोधित करेंगे अपने देश वासियों को।देश बेसब्री से सुबह 10 बजे मोदी के संबोधन के इनीतिजार में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट