देखिये क्या है मुम्बई व आसपास के परिसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या

जनता द्वारा नही किया जा रहा सोशल डिस्टेंसीग का पूर्णतः पालन

मुंबई ।। देश मे फैले कोरोना वायरस को लेकर जहां हाहाकार मचा हुआ है वही मुम्बई में इसका आतंक तेजी से बढ़ता ही जा रहा है वही महाराष्ट्र को लिया जाय तो आज यह आंकड़ा 2334 तक पहुच गयी है जिसमे से 1540 सिर्फ मुंबई के है यह आंकड़े यह दर्शाते हैं की यहां पर कोरोना का संक्रमण किस कदर बढ़ता जा रहा है पर हैरत की बात तो यह है कि सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद लोग नियमो का पालन नही कर रहे है और आज भी दुकानों पर लोगो की भीड़ आसानी से देखने को मिल रही है ।

गौरतलब हो कि देश मे आया कोरोना संकट के कारण देश मे लाकडाउन का आदेश पीएम द्वारा दे दिया गया पूरा देश थम सा गया सड़के वीरान हो गयी लोगो मे सोशल डिस्टेंसीग का निर्माण करने के लिए सरकार ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था कर दिया और पुलिस भी सख्ती से सरकार के नियमो का पालन लोगो से करवाने लगी इसके लिए उन्होंने तरह तरह के हथकंडे भी अपनाए पर उसका खासा फायदा नही हुआ आज भी पुलिस की नजरों में धूल झोंककर लोग दुकानों पर एक दूसरे से सटकर खड़े हुए देखे जा रहे हैं ऐसा ही एक नजारा कल्याण के जरिमारी में देखने को मिला जहां पर एक दुकान पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और वहां पर सोशल डिस्टेंसीग का नामो निशान तक नही दिख रहा था इसी तरह से डोम्बिवली पूर्व के देसले पाड़ा में भी दुकान पर लोगो की भीड़ देखने को मिल रही थी इसी तरह के हालात लगभग कई जगह देखने को मिल जाते है इन्ही के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी आती जा रही है ।

वर्तमान आंकड़े के अनुसार मुम्बई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1540 तक पहुच गयी है तो वही ठाणे में यह आंकड़ा 79 तक पहुच गयी है इसी तरह कल्याण में सोमवार को एक और मरीज के मिलने से यह आंकड़ा 55 तक पहुच चुकी है बदलापुर में 4, अम्बरनाथ में 4 तो उल्हासनगर में 1कोरोना पॉजिटिव पाये गए है तो वही नवी मुम्बई में 50 मरीजो की पुष्टि की गई है पनवेल में 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए तो वसई विरार में 39, मीरा रोड में 47 व पालघर में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है । इन आकड़ो को देखकर यह अंदेशा तो हो जाता है कि हम आज कितनी भयंकर महामारी के चपेट में आते जा रहे है इसके बावजूद लोग सुधर नही नही रहे वे बेधड़क अपने घरों से निकल रहे है इतना ही नही उनमें सोशल डिस्टेंसीग का अभाव भी देखने को मिल रहा है जो इस बीमारी के और भी बढ़ने का संकेत है जब तक सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का सभी के द्वारा सख्ती से पालन नही किया जाएगा तब तक इस बीमारी पर विजय पाना आसान नही होगा समाजसेवी विजय मिश्रा ने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने घरों में ही रहे बिना वजह बाहर ना निकले बहुत जरूरी हो तभी निकले पर अपने मुह को ढक कर ही रखे और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे घर आने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं और बाहर पहनकर गए हुए कपड़े को भी तत्काल साबुन लगाकर साफ कर दे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट