
देश के तीन धरोहर स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी सफाई कर्मी - गौरव सिंह राठौड़
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 14, 2020
- 333 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। देश मे कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं अपने घर परिवार को छोड़कर दिन-रात जनता की सेवा में डटे हैं बिना किसी डरे एवं बिना किसी हिचक से ऐसे में हम लोग का दायित्व बनता है किन के सम्मान में हम सभी युवा वर्ग आगे आए तभी इनको उत्साहवर्धक अनुभव प्राप्त होगा जिससे इनके मानसिक शांति को एक नई गति मिलेगी और अपने कर्तव्यों के प्रति इनका कार्य और भी बेहतर बनता चला जाएगा हम धन्य हैं भारत देश के स्वास्थ्य कर्मियों का सुरक्षाकर्मियों का एवं सफाई कर्मियों का जिन्होंने जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटा खड़े हैं ऐसे में आज देश अगर सुरक्षा महसूस कर रहा है तो सारा श्रेय इन तीनों को जाता है उक्त बातें नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने सदर अस्पताल पहुंचकर प्रभारी चिकित्सक डॉ बीके राय सहित सभी चिकित्सक गण को माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया एवं उनका धन्यवाद दिया पुनः नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के सानिध्य में थाना अध्यक्ष सीधेश्वर पासवान डीएससी भास्कर रंजन एवं सफाई कर्मियों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मनीष राज हंस रंजन कुमार हरिशंकर सोनू आदि युवा मौजूद थे।
रिपोर्टर