उपभोक्ता ने डीलर पर राशन नहीं देने का खाद आपूर्ति पदाधिकारी से किया लिखित शिकायत

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। इस समय जब देश गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है। सरकार हर स्तर पर आमजनों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी गरीब मजदूर या आम लोग भूख से न मरे। सभी स्तर के पदाधिकारी समेत पूरा प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर सरकार के सभी निर्देशों को पालन कर इस त्रासदी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सभी निर्देषों की धज्जियाँ उड़ाते हुए । बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये भेड़ बकरी की तरह भीड़ लगाकर राशन दे रहे हैं। ये मामला है झाझा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 का है । जहाँ जनता के शिकायत पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार संत कुमार सिंह के पास पहुँचे वार्ड पार्षद को ही धमकी देने लगा। वही जितेंद्र साब ( शकुंतला देवी ) ने डीलर के ऊपर 4 माह से राशन नहीं देने की लिखित शिकायत खाद आपूर्ति पदाधिकारी झाझा से की है उन्होंने बताया कि जब भी मैं या हमारे घर के कोई सदस्य राशन लेने जाता है तो डीलर के द्वारा यह कहा जाता है कि तुम ब्लॉक जाओ नगरपालिका जाओ तो कभी कहते हैं की मशीन खराब है और इसी तरह कुछ ना कुछ बहाना करके हम लोगों को भगा दिया जाता है ऐसे डीलर के ऊपर उच्च पदाधिकारी के द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट