निवर्तमान मुखिया सह समाजसेवी के निर्धन पर अंतिम दर्शन का भी अवसर नहीं मिल सका

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

बिहार  जमुई  ।।  शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी कुंदरी सनकुरहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया हम सबों के अभिभावक समान सातो बाबू का हृदयघात से निधन हो गया। यह अत्यंत पीड़ादायक है, उनका हमेशा हमें स्नेह, आशीर्वाद मिलता रहा है। करोना काल में दुर्भाग्य यह है कि उनका अंतिम दर्शन का अवसर भी नहीं मिल सका। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने का धैर्य प्रदान करें। उक्त बातें जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जमुई प्रखंड अंतर्गत खड़ंसारी गांव निवासी सत्यदेव प्रसाद सिंह उर्फ सातो बाबू के समस्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सातो बाबू धर्म-कर्म में विश्वास करने वाले आध्यात्मिक पुरुष थे। उन्होंने तिब्बत स्थित कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर भगवान शिव की वहां पूजा-अर्चना की थी। महादेव भोले बाबा के भक्त होने के कारण स्वभाव से भी भोले थे। उनका यूं इहलोक से प्रस्थान से मर्माहत हूं। करोना काल बीतने के बाद उनको भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने अवश्य उनके निवास स्थल जाऊंगा। हमारा सातो बाबू को अंतिम नमन!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट