
भिन्न भिन्न राज्यों में अभाव में फंसे हुए को यादव महासभा कर रही सहयोग - श्यामनंदन यादव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 15, 2020
- 427 views
पटना ।। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के झारखंड प्रभारी सह राजद प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने कहा कि कोरोना शंकट में बिहार के हजारों मजदूरों आमजनों को जो भिन्न भिन्न राज्यों में अभाव में फंसे हुए हैं उनको अपने यादव महासभा के द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में अबतक हजारों लोगों को सहायता और सहयोग दिया गया है, यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो उदय प्रताप सिंह यादव, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सिंह यादव और युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश यादव जी के सहयोग के कारण आज यह सम्भव हो पाया है, आसाम बंगाल में सैकड़ों लोगों को सहयोग मिला है, देश के हरेक राज्यों के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने काफी रुचि लेकर राहत सामग्री उपलव्ध करायी है, झरखंड के सैकड़ों लोगों को मुम्बई पूना और पंजाब में राहत प्रदान की गई है और लगातार जारी है, दूसरी ओर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अबतक 50हजार लोगों को अपने स्तर पर मदद की है, बिहार प्रदेश यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह यादव, युवा अध्यक्ष अजय यादव, शशिरंजन यादव, रोहित यादव, डॉ अमन यादव, रजनीकांत यादव, जबाहरलाल यादव, प्रेम यादव आदि ने आभार व्यक्त किया है, श्यामनंदन कुमार यादव ने बताया कि यादव महासभा जबतक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती संगठन की ओर से सहयोग जारी रहेगा, साथ ही तेजस्वी यादव के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर