
कोरोना के योद्धा डॉ जे पी यादव की हुई मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 15, 2020
- 652 views
पटना न्यूज़ डेक्स से अभिषेक कुमार निराला AB NEWS
पटना ।। डॉ जे पी यादव सोमवार को आपकी गाड़ी ख़राब हो गई। परिवार के लोगों ने कहा कि गाड़ी ठीक होने पर ही अस्पताल जाएं। लेकिन आपने कहा कि जाने में देरी होगी क्योंकि स्वास्थ्यकर्मियों को पी पी ई किट देने हैं। उनकी ज़िंदगी ज़रूरी है। यह कह कर आप बेटे की साइकिल लेकर पोलिक्लिनिक चले गए। शाम को जब घर लौट रहे थे तब पीछे से एक तेज़ी आती कार ने टक्कर मार दी। आपको नहीं बचाया जा सका। आप दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पोलिक्निक में सीएमओ प्रभारी थे। हमें आप पर गर्व है। आपने पुणे से एम बी बी एस की पढ़ाई की थी। आप एक ज़िम्मेदार डाक्टर थे तभी तो कार ख़राब होने पर साइकिल से निकल गए। हमारी कोई भी संवेदना आपके परिवार के ग़म को हल्का नहीं कर पाएगी। फिर भी आपकी ख़बर सुनकर मन ख़राब हो गया। काश वो कार न आती और आप साइकिल से घर पहुंच जाते। काश। आप बिहार के सुपौल ज़िले के रहने वाले हैं। ऐसे वक्त में आप मानवता के सिपाही थे। उम्मीद है बिहार सरकार राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार करेगी।कोरोना_योद्धा डॉक्टर जेपी यादव बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज के रहने वाले थे जेपी यादव जिन्होंने दूसरों के लिए दे दी जान, उनके साथ ही ऐसा क्यों? क्यों ना हो राजकीय_सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
रिपोर्टर