जमातियों की सूचना देने वालो को दिया जायेगा 51 सौ रूपये इनाम - डीएम
- Hindi Samaachar
- Apr 17, 2020
- 118 views
जौनपुर ।। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जिले में भूमिगत हुए तबलीगी जमातियो की सूचना देने वालो को 51 सौ रूपये इनाम देने का एलान किया है उन्होंने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले कुछ लोग अपने जनपद में भी आए ।अब तक 46 लोग ऐसे चिन्हित किए गए जो शेल्टर होम में कवारनटाईन में है और इनमें से 2 लोग क्रोना पाज़िटिव भी पाए गए जो बनारस के अस्पताल में भर्ती है और वहां इलाज चल रहा है।अगर कोई ऐसा व्यक्ति अभी भी छिपा हुआ है तो कृपया स्वत ही मेरे मोबाइल पर या संबंधित थाने पर जाकर थाना अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सूचित करके या फोन करके व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे दे। जिससे कि हम उसके स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका नमूना लेकर के जांच कराने की कार्रवाई कर सकें। अगर कोई सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।जनसामान्य से भी अपील है उनके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो मेरे मोबाइल पर उसकी गोपीनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपीनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सही सूचना देने वाले को 5100 का इनाम दिया जाएगा ।
रिपोर्टर