वैश्विक महामारी कोरोना से मानव जीवन पर प्रभाव
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 19, 2020
- 635 views
आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है l पूरे विश्व के लोगों को अपने -अपने घरों में कैद कर दिया l जब -जब मनुष्य प्रकृति से खिलवाड़ करता है, प्रकृति से दूर होता है, अपनी सुख भोग, अहंकार ,लोभ ,लोलुपता के वशीभूत होकर कर्म या कुकर्म करता है ,तो प्रकृति अपना संतुलन बनाती है l विश्व के जाने-माने देश के नेतृत्व करने वाले का मनोबल इतना बढ़ गया था ,कि दूसरे देशों को तूक्षता की नजर से देख रहे थे l यहां तक कि दूसरे सूर्य का निर्माण करने के लिए चले थे, परंतु ऐसे मानवों को प्रकृति ने, उस छोटे से जीव जो हमारी नंगी आंखों से नहीं दिखाई देता है ,पूरे विश्व को उनके घरों में कैद कर दिया है l ऐसा प्रतीत होता है की प्रकृति इन मनुष्यों का औकात दिखा दिया है l विश्व के जो देश सुरमा बन रहे थे ,उनकी तबाही का मंजर आप देख रहे हैं l वही आप भारत देश में इस वैश्विक महामारी का असर देख रहे हैं, उन देशों की तुलना में कितना पीछे है परंतु एक ऐसे नेतृत्व में पूरा देश चल रहा है ,जिससे हमारा देश अन्य देशों की अपेक्षा सकुशल समझ में आ रहा है l इसके साथ-साथ आप देख सकते हैं की लोगों के अंदर लोकहित की भावना जागृत हो गई है l लोग एक - दूसरे का मदद करना चाह रहे हैं ,और कर रहे हैं l यही नहीं जो खानपान में मांसाहार का प्रबल इच्छा थी ,वह भी आज कम हो गई कितना आनंद आ रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि हम सत मार्ग पर चल रहे हैं ,आने वाला समय बहुत ही संतोष पूर्ण और सतयुग की तरह प्रतीत हो रहा है l पर हमें इस समय महामारी से अपनी और अपनों को बचाने के लिए अपनों से दूर रहना होगा l यही हमारी सच्ची सेवा होगी, यही हमारा सच्चा धर्म होगा और यही हमारा सच्चा कर्म होगा l यदि हम इस का पालन करें और प्रकृति के साथ चलें तो हम विश्व के पटल पर भारत का ही स्वरूप देखेंगे, हमारा भारत सच्चे साधक महात्मा बुध, गुरु नानक ,संत रविदास ,संत कबीर दास, संत रहीम दास ,संत शिरोमणि सेन जी महाराज, अर्हत उपाली के साधना का महत्व पूरे विश्व में कायम रहेगा l और हमारी भारत माता वंदनीय होंगी , जग सिरमौर होंगी l साधक का अवतरण ही विश्व कल्याण के लिए होता है और हमें साधकों की जयंती पूरे सद्भावना के साथ अवश्य मनाना चाहिए l संत शिरोमणि सेन जी महाराज जी की जयंती पर समस्त देशवासि सद्भावना से, सद्विचार से एक दीपक अपने घरों में अवश्य जलाएं l और ईश्वर से प्रार्थना करें इस विकट परिस्थितियों से हमें मुक्त करें l
हम सुधरेंगे- युग सुधरेगा , विश्व का कल्याण हो ,प्राणियों में सद्भावना उत्पन्न हो l
रिपोर्टर