रोहनिया थाना परिसर हुआ तालाब में तब्दील
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 03, 2018
- 504 views
वाराणसी । सावन की शुरुआत से ही पूर्वांचल में हो रही बारिश से अब परेशानी का सबब बन रही है। तमाम नदियां और नहरें अपने उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से से कई जगहों पर पानी भर गया है। गलियों में पानी भरने से दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। गुरुवार हुई बारिश के बाद वाराणसी के रोहनियां थाने में घुटने भर पानी जम गया। वाराणसी- इलाहाबाद मार्ग पर शहर के बाहर स्थित रोहनिया थाना परिसर तालाब के रूप में आ गया है। फरियादी और सिपाही सभी उस घुटने भर पानी से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि नालियों का जाम हो जाने के कारण परिसर में पानी जमा हो गया है काशी में शुक्रवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी जारी है। दिन चढ़ने तक रह रहकर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। वहीं सुबह से कई जिलों में बारिश से सड़कों और गलियों में जलजमाव से लोगों की दुश्वारी बढ़ गई है। पूर्वाचल के कई जिलों में कच्चे घर गिरने की घटनाएं हुई हालांकि इसमें कहीं कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
रिपोर्टर