गैस एजेन्सी के कर्मचारियो द्वारा सिलेंडर की ओवर रेटिंग से जनता परेशान

सुइथाकलां/जौनपुर ।। जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे  लोगो के रोजी रोटी पर मार पड़ी है लोगो की परेशानी को देखते हुए सामाजिक संस्थाए ,सरकारी कर्मचारी ,उद्योगपति ,व देश में सभी तरह के लोग जनता की सेवा में लगे हैं व सरकार द्वारा  तरह तरह की सुविधाएं ,जैसे महिलाओं के जनधन खाते में पैसा,किसानों के लिए किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना के अंर्तगत फ्री गैस आदि सुबिधाए मुहैया करा रही है जिससे आम आदमी को दिक्कत का सामना न करना पड़े लेकिन रुधौली में गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा  इसका उल्टा उदाहरण पेश किया जा रहा है

बताते चले कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब जनता की परेशानी को देखते हुए जिन गरीब घरों में गैस कनेक्शन न होने के वजह से महिलाएं धुंए में खाना बनाने को विवश थी उस गरीब परिवारों का ध्यान रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनको फ्री गैस कनेक्शन दिलाया,और गरीब महिलाओं को धुंए से हो रही परेशानी से निजात दिलाया,

जिलाधिकारी द्वारा बार बार यह आदेशित किया जा रहा है कि कोई भी दुकानदार रेट से ऊपर किसी भी सामान को न बेचे ,लेकिन इस आदेश को दरकिनार कर गैस एजेंसी के कर्मचारियो द्वारा इसका पालन नही किया जा रहा है और हर ग्राहक से रेट से ज्यादा लिया जा रहा है अगर कोई भी ग्राहक कर्मचारियो से रेट से ज्यादा पैसे लेने की शिकायत करता है तो उसे डॉट भी मिलती है और शान्त रहने की बात की जाती हैं,दूरभाष पर जब गैस एजेंसी के प्रोपाइटर से बात हुई तो उसने बताया कि एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आठ सौ बारह रुपये साठ पैसे है ,और अपने कर्मचारियों द्वारा 815 रुपये लेने की वजह छुट्टे पैसे न होने की बात कही ,अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लोगो पर कार्यवाई कब होती है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट