वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से बंदरगाह का काम प्रभावित

वाराणसी (रामनगर) । आये दिन गंगा के जलस्तर में हो रहे वृद्धि से रामनगर के राल्हूपुर मे यात्रियों के लिए बंदरगाह बनने वाला जेटी का काम रोक दिया गया है। पानी कम होने के बाद पुन: काम चालू किया जाएगा। हालाकि माल ढुलाई वाले जेटी का काम लगभग पूरा हो चूका  है। गुरुवार को भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार ने  नवंबर तक कार्य को पूरा करने का वादा किया।

प्रधानमंत्री के स्वर्णिम परियोजनाओं के तहत एक बंदरगाह परियोजना के काम में आ रही परेशानियों को देखते हुए समय से पूरा होने में संशय ही लग रहा है। बंदरगाह पर माल ढुलाई के साथ ही यात्रियों के लिए भी जेटी बनना है। माल ढुलाई के लिए बनने वाला जेटी जहा 95 प्रतिशत बन कर तैयार है वहीं दो क्रेन के पार्ट भी कस कर पूरी तरह तैयार हो गया है। इसी से कुछ दूर पर यात्रियों के उतरने के लिए भी जेटी (प्लेटफार्म) बनाए जाने के लिए पाइलिंग की जा रही थी। अभी तक केवल एक ही पाइलिंग हुआ था कि गंगा के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो गई। ज्यादा पानी होने के कारण काम रोक दिया गया। इस जेटी के लिए कुल पाच पाइलिंग होना है। अब पानी के कम होने के बाद ही, काम शुरू हो सकता है। किसानों ने अपनी जमीन पर हो रहे सड़क के काम को बंद करा दिए है। बिना रजिस्ट्री किसान अपनी जमीन पर से मार्ग बनाने नहीं दे रहे हैं। इस कारण मार्ग बनाने का काम रुका हुआ है। अगर किसान की जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती है तो मार्ग नहीं बन पाएगा। इस कारण बंदरगाह का काम पूरा होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग से बंदरगाह नहीं जुड़ पाएगा। जो बिना मार्ग का किसी भी काम का नहीं रह जाएगा। हालाकि किसानों, संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन संग कई बार बैठकें हो चुकी हैं। अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने मालवाहक जहाज कंपनियों व कार्गो मालिकों को जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू किया है। ई-कनेक्ट के माध्यम से जहाज आपरेटर, शिपर्स और कार्गो मालिकों के बीच सीधी बातचीत होगी। उपयोगकर्ता अपना पंजीकरण पोर्टल पर करा सकते हैं ताकि जहाजों या उपलब्ध माल के आधार पर जरूरतें पूरी हो सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट