
बिहार के विधायक नें मुंबई में रह रहे लोगों की प्रशासन से बात कर की मदद
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 21, 2020
- 1099 views
मुंबई ( बृजेश दुबे-अकेला)
सपनो के शहर मुंबई की तंग गलियों से लेकर महाराष्ट्र के गांव और अन्य शहरो मे रह रहे इस लॉकडाऊन मे फंसे हुए बिहार गोपालगंज जिले की जनता कों अपने नेता जी की याद आई जैसे ही उनकी आवाज बैकुंठपुर सीट से उनके विधायक मिथलेश तिवारी तक पहुची त्वरित कार्यवाई के तहत नेताजी ने एक एक मजदूरो कों फोन करके उनका हालचाल लिया ।
डूबते कों तिनके का सहारा सच साबित करते हुए उन्होने स्थानीय प्रशासन से बात करके लॉकडाऊन मे फंसे अपने लोगो की मदद के लिये संबन्धित अधिकारियों से बात करके और अपने स्तर से भी यथा संभव मदद और राशन दिलाने का काम किया डोम्बिवली और कल्याण मे रहने वाले बिहारियों की मदद के लिये विधायक मिथलेश तिवारी ने अपने करीबी राजन सिंह कों जिम्मेदारी सौपी जिसके तहत सामाजिक कार्यकर्ता राजन सिंह ने 200 परिवार के मदद की जिम्मेदारी कों पूरा करते हुए सतत इस नेक कार्य मे लगे हुए है।
रिपोर्टर