युवक के एटीएम से जबरन निकाले चौदह हजार

खुटहन ( जौनपुर)  3 अगस्त 

 शेरापट्टी गांव निवासी युवक को बदलापुर बाजार स्थित ओरियंटल  बैंक के एटीएम से पैसा निकालते समय केबिन मे पहुचे तीन अज्ञात दबंग युवको ने उसे कवर कर उसके खाते से जबरन चौदह हजार रूपये निकाल लिया। पीड़ित घटना की सूचना देने बैंक के शाखा प्रबंधक के पास भागा भागा गया। वापस लौटा तो तीनो युवक फरार हो चुके थे। घटना की सूचना बदलापुर थाने मे दे दिया गया है।


शेरापट्टी गांव निवासी ठाकुर प्रसाद पाल शुक्रवार की सायं बदलापुर से वापस घर लौट रहे थे। घनश्यामपुर रोड स्थित उक्त बैंक के एटीएम पर भीड़ भाड़ न देख वे पैसा निकालने केबिन मे घुस गये। आरोप है कि वे मशीन मे अपना कार्ड लगाये ही थे कि तभी तीन अज्ञात युवक केबिन के भीतर घुस आये। उनमे से एक युवक ठाकुर प्रसाद को धकियाते हुए बगल कर खुद एमाउन्ट भरने लगा। दो अन्य युवक रास्ता रोक उसे उलझाए रहे। किसी प्रकार से उनके चंगुल से निकल पीड़ित शाखा प्रबंधक के पास पहुचा। तभी उसकी मोबाइल पर खाते से चौदह हजार निकाले जाने का मैसेज आ गया। वह दौड़ा दौड़ा बाहर भागा तो तीनो युवक एक बाइक पर बैठ भाग रहे थे। पीड़ित ने बाइक का नंबर नोट कर लिया। इसी नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट