जौनपुर : फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

सुईथाकला ।।स्थानीय थाने प्रांगण में को आगामी रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें फिजिकल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान रखा गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने उपस्थित लोगों से कोरोना संकट के भयावहता से आगाह करते हुए फिजिकल डिस्टेंस को बरकरार रखने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत रहकर लाकडाऊन का पूर्णतया पालन करते हुए रोजेदार नमाज अदा करें। इस पाक महीने में रोजेदारों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में चौकी प्रभारी विवेक तिवारी, उपनिरीक्षक कमलेश वर्मा, मतीन अहमद, रेयाज अरसद, फहद, मोहर्रम अली, संजय सिंह, राधेश्याम समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट