किसानों की समस्याओं के समाधान को ले कृषि मंत्री से किया वार्ता

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अजय सिंह मुन्ना ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से वार्ता कर किसान समस्याओं के समाधान की मांग की है। अजय सिंह मुन्ना ने बताया कि कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेने वाले किसानों की सुविधा के लिए कर्ज वापसी की समय सीमा मई तक बढ़ा दी गई है। जो किसान समय से ऋण वापसी पर चार प्रतिशत ब्याज देते है उसमें भी नरेंद्र मोदी के पहल पर केंद्र सरकार ने 1 प्रतिशत की कमी कर दी है। अजय सिंह मुन्ना ने बताया कि कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कृषकों के समक्ष कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों को अच्छी कीमत देकर उनका गेहूं खरीदा जा रहा है।साथ ही कृषि की दुकानों उर्वरक केंद्रों फुटकर खाद बीज दुकानों को भी छूट दी गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट