उद्योगपति एवं भाजपा नगर सेवक मनोज राय को मातृ शोक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 30, 2020
- 468 views
कल्याण ।। कल्याण पूर्व वार्ड क्रमांक 103 के भाजपा नगर सेवक एवं कल्याण के जाने माने उद्योगपति मनोज राय की 68 वर्षीय माँ इंद्रावती रामसकल राय का गत दिनाक 30 अप्रेल ,गुरुवार को उनके कल्याण पूर्व के संतोष नगर स्तिथ हरि कुंज भवन में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया । माँ इंद्रावती राय अपने पीछे भरा पूरा परिवार , पति राम शकल राय , पुत्र मनोज राय ,कृष्ण मुरारी राय , पुत्री माधुरी राय, बहु सरोज मनोज राय, सीमा कृष्ण मुरारी राय , 5 नाती 4 नातिनी को पीछे छोड़ गई है । गत गुरुवार सुबह 7 बजे कल्याण पूर्व स्तिथ शमशान में उनका अंतिम दाह संस्कार उनके पुत्र मनोज राय द्वारा किया गया है आगे सभी संस्कार कार्यक्रम उनके कल्याण पूर्व स्तिथ निवास स्थान से ही किया जाएगा ।
रिपोर्टर