कोरोना अपडेट : 20 दिन का मासूम आया कोरोना की चपेट में
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 30, 2020
- 696 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली परिसर में गुरुवार को 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे एक 20 दिन का मासूम बच्चा भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है इनमें मुंबई में कार्यरत आरोग्य विभाग, एपीएमसी मार्केट वाशी व कोरोना संक्रमितों के निकटिय पाये गए है इस नए आंकड़े के साथ अब कल्याण - डोम्बिवली में 162 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है ।
विदित हो कि बुधवार को कल्याण -डोम्बिवली क्षेत्र में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये थे वही गुरुवार को 6 नए कोरोना संक्रमित पाये गए है जिनमे डोम्बिवली पश्चिम में 2 पुरूष, डोम्बिवली पूर्व में 20 दिन का मासूम बच्चा व 1 महिला, कल्याण पश्चिम में 1 पुरुष तो टिटवाला पूर्व में 1 महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 162 हो गयी है कुल 47 लोग स्वस्थ हो चुके है और 112 लोगो का उपचार अभी जारी है ।
अब तक कल्याण पूर्व में 30, कल्याण पश्चिम में 21, डोंबिवली पूर्व में 57, डोंबिवली पश्चिम में 41, मांडा टिटवाळा में 6, मोहने में 6 तथा नांदिवली में 1 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर