कोलसेवाड़ी पुलिस निरीक्षक सालवे ने दिखाई दरियादिली

कल्याण ।। लाकडाउन में कल्याण में कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा एक दिल को छूने वाला मामला सामने आया यहां पर एक मामा द्वारा अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस आयुक्त को किये हुए ट्वीट के जवाब में आयुक्त ने कोलसेवाड़ी पुलिस निरीक्षक को जाकर बच्ची को केक देने की बात कही पुलिस निरीक्षक सालवे ने बच्ची को केक व बिस्किट दे एक मानवीय मिशाल कायम कर दी वही जमन्दिन पर केक पाकर 2साल की बच्ची खुशी से झूम उठी ।

गौरतलब हो कि लाकडाउन के कारण कल्याण डोम्बिवली शहर में शहर हर तरफ दुकानों पर बंदी लगा दी गयी है ऐसे में अपनी 2 साल की भांजी अधीरा का जन्मदिन मनाने को लेकर उसका मामा जयेश सावंत हर तरह से प्रयत्न कर रहा था इसी बीच उसने ठाणे पुलिस आयुक्त को ट्वीट कर बताया कि उसका उसका जीजा और बहन पुणे में रहते है और वही पर नौकरी करते है पर उनकी बच्ची अधीरा उसके पास ही रहती है 29 अप्रैल को उसका जन्मदिन है जिसे वह मनाना चाहता है जयेश की पोष्ट पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस आयुक्त ने कोलसेवाड़ी पुलिस निरीक्षक शाहुराजे सालवे को संपर्क किया उसके बाद सालवे कल्याण पूर्व चिंचपाड़ा रोड स्तिथ जय अम्बे इमारत में जयेश के घर पहुचे और वहां पर उन्होंने अधीरा को केक व बिस्किट दिया अपने जन्मदिन पर केक पाकर बच्ची का चेहरा खिल उठा वही पुलिस के इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट