कोविड19 : कल्याण में नही थम रहा कोरोना का संक्रमण, प्रतिदिन मिल रहे संक्रमित

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा में प्रतिदिन मरीज मिलने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में आज भी 7 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए है पाये गए है इस नए आंकड़े के साथ अब कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या 169 हो चुकी है अब तक 51 लोग डिसचार्ज हो चुके है ।

कल्याण -डोम्बिवली क्षेत्र में आज 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे डोम्बिवली पश्चिम में 2 महिला, डोम्बिवली पूर्व में 8 वर्ष की एक बच्ची व 1 महिला तो कल्याण पूर्व में 1 पुरुष व 2 महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गयी है अब तक कुल 51 लोग स्वस्थ हो चुके है और 115 लोगो का उपचार अभी जारी है । 

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 21, डोंबिवली पूर्व में 59, डोंबिवली पश्चिम में 43, मांडा टिटवाळा में 6, मोहने में 6 तथा नांदिवली में 1 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट