
बब्बू मिश्रा एवं राकेश सिंह बने भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य
- Hindi Samaachar
- Aug 05, 2018
- 323 views
जौनपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारणी मे जनपद जौनपुर को तरजीह देते हुए जिले के दो भाजपायियों को उनके कार्य का पुरष्कार दते हुए उन्हे प्रदेश कार्यकारणी मे जगह.दिया है। दोनो भाजपायी क्रमश: ज्ञानेन्द्र मिश्रा उर्फ बब्बू एवं राकेश सिंह है जिन्हें प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य बनाया है । सूत्र के मुताबिक इन दोनो को प्रदेश कार्यसमिति मे रखे जाने मे जनपद के नेता एवं एमएलसी प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर की भूमिका सराहनीय रही है । दोनो उपरोक्त कार्यकर्ता अपने राजनैतिक जीवन मे पार्टी के वफादारी मे कोई कोताही नही किया । जिसका फल दोनो को मिल गया है ।
प्रदेश कार्यकारिणी मे सदस्य बनाये जाने पर दोनो नव नियक्त नेताओ को जिले के पार्टी पदाधिकारियों एवं शुभ चिन्तको द्वारा बधाइयां दी जा रही है ।
रिपोर्टर