
शहर व ग्रामीण को मिलाकर मरीजों की संख्या पहुंची 26
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 02, 2020
- 1282 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में कोरोना मरीज मिलने की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से शहर के नागरिकों में चिंता व्याप्त है.आज शनिवार को शहर में फिर तीन नए कोरोना के मरीज मिले है। जिसमें एक शांतिनगर में अहमदाबाद से आया 60 वर्षीय व्यक्ति और आजमीनगर में जेजे अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आया एक 38 वर्षीय व्यक्ति और कामतघर में 22 वर्षीय युवती जो गोवंडी गई थी। ये तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों मरीजों को विशेष तौर पर कोरोना के लिए बने यहां के इंदिरागांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ-साथ इनके संपर्क में रहने वाले 16 लोगों को राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा में कोरेंटाइन कर दिया गया है। इस तरह भिवंडी शहर में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है।
जिसमें जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01,बेताल पाडा 04, मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01, कामतघर 03, शांतिनगर 01, आजमी नगर 01 कुल 16 का समावेश हैं ।
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा हैं अब भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 पर पहुँच चुका हैं
रिपोर्टर