
किसी को भूखा नहीं रहने देंगे - अभय कुमार सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 06, 2020
- 342 views
पटना ।। किसी को भूखा नहीं रहने देंगे, अभय कुमार सिंह लॉक डाउन 3 की शुरुवात होते ही जहाँ कई राजनीति और सामाजिक सगठनो ने जरुरत मंदो की मदद करने मे अपने हाथ खडे कर लिए है वही राजद लगातार जन सेवा मे सजग़ दिख रहा है !पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की यदि लॉक डाउन 4की भी जरूर आन पड़ी तो जरूरमंदो को दो वक्त का भोजन इसी प्रकार मुहैया कराते रहेगें ! जबकि युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने दावा किया की संसाधन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा !वही पार्टी के प्रदेश महा शचिव श्याम दास सिंह ने कहा की राजद हमेशा से जरूरत मंदो के लिए मुसीबत के वक्त सेवा कार्य मे आगे बढ़ कर काम करती रही है और करती रहेगी ! इसी के तहत आज रिम्स और आसपास के लोगो को दोनों टाइम चावल, दाल, मिक्स सब्जी के साथ अचार परोसा गया !वही सफल संचालन मे शुरूआत से ही राजद के कर्मठ कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रति दिन सक्रिय है, जिसमे मुख्य रूप से राजेश यादव, इरफ़ान अंसारी, आशुतोष रंजन, कमलेश यादव, सदाकत हुसैन अंसारी, दिनेश कुमार, शॉकत अंसारी,अब्दुल गफ़्फ़ार, फिरोज अंसारी, संतोष राम, जफीर खान, गायत्री देवी, मनीषा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, समीर सिंह, धर्मेंद सिंह, दिनेश लोहरा, हाबिद अंसारी, रवि प्रकार जैसवाल आदि कार्यकर्त्ता दिन मोर्चे पर डटे हुए है
रिपोर्टर