पुलिस प्रशासन के असहयोग और झूठी रिपोर्ट से त्रस्त

सरपतहां (जौनपुर): थाना क्षेत्र के अमावां गाँव के मूल निवासी पंकज दूबे इन दिनों पुलिस प्रशासन की गलत रिपोर्ट का दंश मुम्बई में रहकर झेल रहे है लेकिन पुलिस के असहयोग के कारण अपनी ही जमीन में लगे बांस को दूसरे के द्वारा काट लिए जाने पर ऑन लाइन शिकायत दर्ज करा देने के बाद पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट से त्रस्त हैं।

पंकज मुम्बई में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है तथा पड़ोसी द्वारा उसका बांस काटा गया तथा उसकी जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उन्हें मौके पर आकर विवाद को हल करने की सलाह पुलिस द्वारा दी जा रही साथ ही ऑन लाइन शिकायत के जबाब में पुलिस उसे ही झूठा साबित कर रही। साथ ही मुम्बई में रहकर मामले का निस्तारण नही किया जा सकता यह दलील दी रही है। 

एक सामान्य सी नौकरी करने वाला मुम्बई से बार बार गांव नही पहुँच सकता और न ही अपनी पैतृक जमीन को छोड़ सकता है इन्ही दोनो के बीच वह पिस रहा है। कभी पुलिस इसे राजस्व विभाग का मामला बता कर पल्ला झाड़ रही तो कभी पंकज को ही विपक्षियों को फंसाने की साजिश बता कर मामले का वरिष्ठों को भी गलत रिपोर्ट दे रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट