
उत्क्रमित मध्य विद्यालय को समाजसेवियों के द्वारा कयोरेंटाईन सेन्टर बनाया गया,
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 18, 2020
- 321 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवादाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट --------
जमुई / सोनो --- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखन कियारी पंचायत के डुमरी गांव स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के क्ई कमरे को कयोरेंटाईन सेंटर बनाने के लिए साफ सफाई एवं प्रवासियों को ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था सोमवार को डुमरी गांव के क्ई समाज सेवियों के द्वारा कराई गई है । समाज सेवी संजय सिंह ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों पूर्व से बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में मैहनत मजदुरी करने गए प्रवासियों का बडी संख्या में आगमण होना शुरू हो गई है , जिसमे हमारे डुमरी गांव के दर्जनों मजदूरों का आगमन हो चुकी है एवं अभी दर्जनों मजदूर आने वाले हैं , जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है । लिहाजा इन सभी प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलता देख डुमरी गांव के हम क्ई समाज सेवियों ने फैसला लेते हुए इन सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित रहने के लिए उक्त विद्यालय को साफ सफाई कराकर विस्तर एवं पंखा आदि लगा रहा हूं । उन्होंने बताया कि प्रदेश से आने वाले सभी मजदूरों को अगले 15 दिनों तक इसी विधालय मे रहना हे , इसके लिए खाने पीने आदि की समुचित व्यवस्था हम सभी समाज सेवियों के द्वारा किया जा रहा है । मौके पर पहुंचे बटिया बाजार स्थित सीआरपीएफ के जवानों ने जब इसकी समुचित जानकारी ली तो समाज सेवियों के द्वारा प्रवासियों के लिए किए जा रहे इस व्यवस्था पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लॉक डाउन का पालन करते हुए शौसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें तथा प्रदेश से आने वाले प्रवासियों से दुरी बनाकर रहें ।
रिपोर्टर