दरोगा पर जेसीबी मालिक ने पैसा लेने का लगाया गम्भीर आरोप

सरपतहां, जौनपुर ।। जेसीबी मालिक ने दरोगा के ऊपर एक हजार रुपये मांगने व जेसीबी मालिक द्वारा पैसे  न देने पर जेसीबी मशीन सीज करने की धमकी तक दे डाली।

पूरा मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के बासुपुर गांव निवासी उमेश कुमार ने उपनिरिक्षक कमलेश कुमार वर्मा पर आरोप लगाया है कि मुझसे एक हजार मांगते थे नही देने पर जेसीबी मशीन सीज करने की धमकी देते हैं जिसकी लिखित तहरीर थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया को दी और वादी द्वारा बताया गया कि उपनिरिक्षक द्वारा बार बार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है ,अभी एक दिन पहले ही एक गांव के दलित बुजुर्ग ने उपनिरिक्षक कमलेश कुमार वर्मा के खिलाफ बेरहमी से मारने पीटने व गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए  लिखित तहरीर दिया था ,बार बार अगर एक ही जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ शिकायत आना उपनिरिक्षक की कार्य शैली पर सवालियां निशान उठना लाजिमी है फिरहाल अब थाना प्रभारी और उच्चाधिकारियों द्वारा उपनिरिक्षक पर  क्या कार्यवाई होती हैं और इन शिकायत कर्ताओ को न्याय मिल पाता है या नही यह तो आने वाला समय बताएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट