
आवारा सांड ने कर रखा है लोगों का जीना दुश्वार
- Hindi Samaachar
- Aug 08, 2018
- 481 views
जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़उर गांव मे कई महीने से आवारा साड ने आतंक मचाया है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ महीने पहले आवारा साड के मरने से एक ब्यक्ति श्याम लाल विश्वकर्मा निवासी बड़उर की मृत्यु हो गयी थी। इसके पहले भी कई बार आवारा साड हमला कर चुका है लेकिन कोई ध्यान दे रहा है जब पत्रकार ने बन विभाग जौनपुर फ़ोन पर बात किया तो वह बोले की हम भेज कर वहां से हटवा देंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ अभी बीती रात को भी सांड ने आतंक मचाया था। कुछ ब्यक्ति के घर मे घुस कर हमला किया था वो लोग अपना जान बचा कर भाग निकले और फसल का भी काफी नुकसान हो रहा है जिसका नुकसान हो रहा उस किसान को भरपाई कैसे होगी। वन विभाग से लोगों ने आहवाहन किया है कि तत्काल सांड को पकड़ कर उसे किसी ऐसे स्थान पर रखें जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रिपोर्टर