कोविड 19 : कल्याण में आज पाये गए मरीजो की संख्या सबसे अधिक, नही थमा मृतकों का आंकड़ा

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में गुरुवार को कमाल की तेजी पाई गई यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 जा पहुची । इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 642 तक जा पहुची है इनमें 383 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 242 लोग डिस्चार्ज हो चुके है जबकि मृतकों की संख्या में इजाफा होकर 17 हो गयी है ।
 
शहर में दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है आज कुल 48 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे शहद में 1 पुरुष, टिटवाला पूर्व में 2 पुरुष,  डोम्बिवली पश्चिम में में 6 पुरुष व 3 महिला,  डोम्बिवली पूर्व मे 6 पुरुष व 2 महिला, कल्याण पश्चिम में 7 पुरुष व 6 महिला, कल्याण पूर्व में 7 पुरुष व 8 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 181, कल्याण पश्चिम में 134, डोंबिवली पूर्व में 143, डोंबिवली पश्चिम में 136, मांडा टिटवाळा में 31, अंबिवाली में 8, शहद में 1 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट