एकता कपूर का खुलासा ।। बड़े नेता रिश्तेदार को काम दिलाने के करते है फोन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 09, 2018
- 569 views
बॉलीवुड और टीवी जगत का जाना-माना नाम एकता कपूर ने अपनी फिल्म 'लैला-मजनू' के ट्रेलर लॉन्च पर बड़ी बात साझा की। उन्होंने बताया कि उनके पास राजनेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों के कॉल्स आते हैं और वे रिश्तेदारों को काम देने की सिफारिश करते हैं।
इस पर एकता ने साफ-साफ कहा कि वे ऐसे किसी को भी काम नहीं देती। उनका मानना है कि अगर उनमें प्रतिभा है तो ऑडिशन देने सामने आएं और काम करें। लेकिन इस तरह से परेशान करने वालो के लिए कोई जगह नहीं है। एकता ने कहा 'मेरे पास राजनेताओं, नौकरशाह, दोस्तों और एक्टर्स के कॉल्स आते हैं कि मैं उनके रिश्तदारों को कास्ट करूं, लेकिन मैं किसी का भी फोन नहीं उठाती हूं, इस पर मेरी मां कहती है कि इन लोगों की कॉल्स अटेंड ना करने पर उन्हें झेलना पड़ता है।' एकता कपूर ने हमेशा से ही अपने सीरियल्स में नए-नए चेहरों को ही लॉन्च किया है। इसमें स्मृति ईरानी, एक्ट्रेस प्राची देसाई और मोनी रॉय को भी एकता ने छोटे परदे पर उतारा था। ऐसे में वे आज भी नए-नए लोगों को आगे आने का मौका देने से पीछे नहीं हटती हैं। बता दें कि इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म 'लैला मजनूं' में दो नए चेहरों को बड़ा ब्रेक दिया है फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने एक कहानी भी सुनाई उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में एक लड़का वी शांताराम के शूटिंग सेट पर खाना ले जाने का काम करता था। इसके बाद वही लड़का जम्पिंग जैक बनकर लोगों के सामने आया। बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद एकता के पिता जितेंद्र थे इस कहानी के बाद से एकता ने अपने मन में ये सोच बना रखी है कि वह कभी-भी नौजवानों को मौका देने से पीछे नहीं हटेंगी। क्योंकि उनका मानना है कि अगर उस वक्त उनके पिता को मौका ना मिला होता तो आज वह यहां ना होतीं।
रिपोर्टर