गला रेत की युवक की हत्या, हत्यारो की जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर । जफराबाद क्षेत्र के बेलाव घाट पुल के पास बुधवार को सुबह झाड़ी में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई उसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था शव की पहचान नहीं हो सकी सूचना पर फोरेंसिक टीम और डागसक्वायड भी पहुंचा लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 
बुधवार को सुबह बेलाव घाट पुल के पास चरवाहे मौजूद थे। तभी किसी की नजर झाड़ी में पड़े शव पर पड़ी तो शोर मचाया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी नगर मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक लाल रंग की शर्ट और खाकी रंग का पैंट पहने था। मौके पर जफराबाद थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड शव के पास से महज 15 मीटर की दूर सड़क तक जाकर रुक गया। उसके आगे नहीं जा सका। तलाशी लेने पर अधेड़ की जेब से कोई भी पहचान पत्र व कागजात नहीं मिले। उसके जेब से केवल बीडिय़ों का बंडल मिला। शव के पास से 20 फीट दूर सड़क तक खून के निशान मिले हैं। मृतक की एक पैर की चप्पल सड़क पर ही मिली है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ की हत्यारों से संघर्ष हुआ होगा। मामले की छानबीन की जा रही है । सीओ सिटी नृपेंद्र का ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही शव की पहचान कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट