कोविड 19 : शहर में आज मिले 21 कोरोना संक्रमित, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 26, 2020
- 528 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में आज 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 825 तक जा पहुची है इनमें 522 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 280 लोग डिस्चार्ज हो चुके है वही मृतकों की संख्या बढ़कर 23 तक जा पहुची है ।
आज कुल 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमें अंबिवली में 1 महिला, डोम्बिवली पश्चिम में 1 पुरुष व 5 महिला, डोम्बिवली पूर्व मे 3 पुरुष व 1 महिला, कल्याण पश्चिम में 3 पुरुष व 1 महिला, कल्याण पूर्व में 4 पुरुष व 2 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है ।
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 241, कल्याण पश्चिम में 150, डोंबिवली पूर्व में 180, डोंबिवली पश्चिम में 183, मांडा टिटवाळा में 47, अंबिवाली में 15, शहद में 1 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर