केसरिया रंग से गुलज़ार हुई सड़कें

सुइथाकला(जौनपुर) । श्रावण मास के पवित्र महीनें में शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्त कावड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा है।केसरिया रंग के पहनावें में शिव भक्तों की बोल बम की गूंज चहुँओर सुनाई पड़ रही है।श्रद्धा और भक्ति का यह संगम देखर क्षेत्रवासी भी भाव विभोर हो गए हैं।जगह जगह कावड़ियों की सेवा हेतु शिविर लगाई गई हैं।भोलेनाथ के भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन भी चाक-चौबंद है।क्षेत्र से कावड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम,काशी विश्वनाथ धाम तथा इलाहाबाद से पवित्र गंगा जल लेकर सुजानगंज स्थिति गौरी शंकर मंदिर पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहे हैं।इसके अलावा अधिकतर शिव भक्त क्षेत्र के पिलकिछा तथा इमिलिया घाट से आदि गंगा गोमती का जल लेकर आजमगढ़ के बेलवैया स्थिति प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए निकल रहे हैं।बेलवैया शिव धाम पर जलाभिषेक के लिए जाने वाले भोले के भक्तों की माने तो श्रावण मास में सोमवार के दिन जलाभिषेक करने पर भगवान शिव सभी मुरादे पूरी करते हैं।

वहीं कावड़िये द्वारा पहना जाने वाले केसरिया रंग की प्रसिद्ध पोशाकों से बाज़ार में भी रौनक छा गई है।क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में से पट्टीनारेंद्रपुर, विशुनपुर,मोहदीसराय तथा रामनगर बाज़ार की दुकानदारों की माने तो टी-शर्ट,बरमूडा तथा गमछे की खरीददारी के लिए ग्राहकों का तांता लग गया है।केसरिया रंग में रंगे शिवभक्त अपनी कांवड़ के साथ डीजे पर बजने वाले शिव भक्ति के गीतों पर झूमते हुए अपनी मंजिल की तऱफ बढ़ रहे हैं।भक्ति में लीन कावड़ियों की मस्ती का आलम यह है कि बम-बम के उद्घोष के साथ ही सड़कें भी गुंजायमान हो गयी हैं।कावड़ियों की शिव भक्ति के प्रति निष्ठा तथा अनन्य समपर्ण देखकर क्षेत्रवासी भी भक्ति भावना से सराबोर हो गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट