राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने BDO को ज्ञापन सौंपा

सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। नक्सल प्रभावित लाली लेवाड एवं छुछनरिया पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों हरिजन व आदिवासी महिलाओं ने राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर सोमवार को स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में  जिविका कार्यालय सोनो पहुंची । कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारीयों के द्वारा प्रशासनिक धमकी देने एवं कार्यालय से बाहर निकलने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार को संयुक्त रूप से लिखा एक आवेदन सोंपा । आवेदन मे कहा गया है कि हम सभी अंगुठा निशानधारी एवं गरीब व्यक्ति हैं , माननिय मुख्यमंत्री एवं खाद्ध आपुर्ति मंत्री बिहार सरकार के आदेशानुसार विगत म्ई माह मे राशन कार्ड निर्गत करने के लिए जिविका समुह की दिदियों को आवेदन दिया गया जिसे जिविका कार्यालय सोनो में जमा किया गया । लेकिन महिनो दिन व्यतित हो जाने के बाद भी उक्त आवेदन पर आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई ओर ना ही अग्रैतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय जमुई भैजा गया । इसकी जानकारी लेने जब हम सभी गरीब और लाचार महिलाएं जिविका कार्यालय सोनो पहुंची तो पदाधिकारीयों ने प्रशासन से पकड़वाने की धमकी दिया एवं खरी खोटी कहकर वहां से भाग दिया गया । आगे लिखा गया है कि हमलोगों को पुर्व में भी राशन कार्ड नहीं था लेकिन लॉक डाउन के बाद हम सभी असहाय गरिबों को थोड़ी आशा जगी थी कि अब हमलोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली राशन मुहैया कराई जायेगी लेकिन पदाधिकारीयों की क्रिया कलाप से जगी आस अब खत्म हो रही है । महिलाओं ने जिविका पदाधिकारीयों पर प्रति आवेदन एक सो रुपये की मांग का आरोप लगाते हुए सोनो बिडीयो को आवेदन देकर जिविका पदाधिकारीयों पर कार्रवाई करते हुए राशन‌ कार्ड निर्गत कराने की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट