दानगंज मोढैला बजरंगनगर व कनौरा का होगा कार्यकल्प - दिनेश चौधरी

जौनपुर ।। केराकत विधानसभा के विधायक दिनेश चौधरी ने दानगंज-जौनपुर सरहद से आजमगढ़-बजरंगनगर सरहद वाया चन्दवक बाजार तक के जर्जर हो चुके रोड के पुनः निर्माण हेतू एसO बीO सिंह NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व धनंजय सिंह NHAI के साईट इंजीनियर कों मौके पर बुलाकर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों से सड़क बनाने,जलनिकासी का स्थाई निदान करने के दिशा मे डोभी ब्लाक के संभ्रांत नागरिकों औऱ सम्मानित पत्रकार बंधुओं के उपस्थिति मे जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराकर के जनता के सुलभ आवागमन हेतू निर्देशित किया। इसपर एनOएचOएOआई के डायरेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग पच्चीस करोंड़ रुपये के टेंडर होने कि बात कों स्वीकारते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य कों पूरा कराने का भरोषा दिया विधायक दिनेश चौधरी का कहना है कि "मेरा हमेशा से है प्रयत्न, विधानसभा केराकत बने जौनपुर जनपद का अनमोल रत्न"॥ यह सूचना विधायक के मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट