अम्बेडकर नगर खंड विकास अधिकारी सविता सिंह की तहरीर पर एडीओ पंचायत के खिलाफ बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट : प्रदीप श्रीवास्तव

अम्बेडकर नगर ।। राज्य वित्त एवं 14वां वित्त प्रशासनिक खाते से एकल संचालन कर वित्त आहरण करने में खंड विकास अधिकारी सविता सिंह की तहरीर पर एडीओ पंचायत के खिलाफ बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजवित्त एवं 14वां वित्त प्रशासनिक खाते का संचालन संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से धन आहरण करने का प्रावधान था। एडीओ पंचायत ने एकल संचालन कर दो लाख 29 हजार 284 रुपये तथा सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत ने आठ लाख 27 हजार 839 रुपये आहरण किया था। मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बीडीओ को मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया। बसखारी थाने में वर्तमान एडीओ पंचायत जेपी सिंह तथा रिटायर एडीओ पंचायत उमाशंकर यादव पर गबन का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट