प्रजापति के परिवार को जिंदा जलाने वालो को मिले फाँसी - अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ

बाँदा ,उत्तर- प्रदेश ।। प्रजापति परिवार को आग लगाकर जिन्दा जलाने को लेकर अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी बाँदा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए हत्यारो को फाँसी की सजा देने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया है ।

मैनपुरी जिले में प्रजापति परिवार को आग लगाकर जिन्दा जलाने को लेकर अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने बाँदा जिले के  जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की गई है कि प्रजापति परिवार को जिंदा जलाने वाले हत्यारे को फांसी ,CBI जांच की जाय तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाय।इस जघन्य अपराध से पूरे प्रजापति संघ और समाज में उबाल तथा आक्रोश व्याप्त है ।इस निर्मम हत्या की घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति के नेतृत्व में बुंदेलखंड के प्रभारी आलोक दक्ष ,विनय कुमार प्रजापति(जिलाध्यक्ष),सुधीर चक्रवर्ती प्रदेश प्रभारी आई टी सेल ,गौरीशंकर प्रजापति, नीरज कुमार प्रजापति दीपक कुमार प्रजापति आदि लोग ज्ञापन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट