क्रांति युवा नाईट क्लब सगमा के द्वारा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / अलीगंज ।। अलीगंज प्रखंड के सगमा ग्राम के मैदान में क्रांति युवा नाईट क्लब सगमा के द्वारा आयोजित रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह सिकन्दरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव वाई पी सुमन, शौण्डिक समाज सचिव सह लोजपा नेता मुकेश कुमार तथा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया । इस मौके पर सुभाष पासवान ने कहा कि खेल खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे के साथ खेलनी चाहिए। लोजपा नेता मुकेश कुमार ने कहा कि खेल से केवल मन ही नहीं बल्कि तन का भी विकास होता है। इस टूर्नामेंट में जिले के अलग अलग गाँवों से आये कुल 15 टीमों ने भाग लिया है। इस मौके पर समिति के संयोजक मधुसूदन कुमार, अध्यक्ष करण कुमार, सचिव कुलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रहलाद कुमार,अजय कुमार विजय, युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश, मकेश्वर प्रसाद त्रिदेव, दीपक कुमार के अलावे क्रान्ति युवा क्लब के समस्त पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट