
अम्बेडकरनगर में नाली विवाद में की हवाई फायरिंग
- Hindi Samaachar
- Jun 28, 2020
- 305 views
अवैध असलहे से की गयी फायरिंग सभी आरोपी हिरासत में
अम्बेकरनगर केदारनगर ।। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में पूर्व प्रधान की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के दशरथपुर ग्रामसभा के काशीपुर में शनिवार की सुबह ही एक राउंड फायरिंग का मामला सामने आ गया, जिससे ग्रामीणों मे भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि मामला नाली विवाद से शुरू हुआ। बताया जाता है कि काशीपुर गांव में नाली विवाद में दो पक्षों में विवाद हो रहा था। इस बीच एक पक्ष ने अवैध असलहे से फायरिंग की और असलहा लहराते हुए लोगों को जान से मारने की धमकी दी। असलहा लहराने का सोशल मीडिया में वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सच्चिदानंद पांडेय और राज कुमार पांडेय पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। असलहा लहराने वाले की तलाश हो रही है।
अम्बेडकरनगर ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
रिपोर्टर