अम्बेडकरनगर में झोलाछाप डॉक्टर के हाथों गई युवक की जान 

अंबेडकर नगर ।। बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसडा मोहनपुर निवासी राजू राजभर की मौत झोलाछाप डॉक्टर के घटिया कारनामों के कारण हो गई और अब पुलिस इस पूरे मामले में खेल करके मामले से रफा-दफा करने में लगी हुई है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र स्थित मसडा मोहनपुर बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा तब सामने आया जब सर्पदंश के कारण मसडा मोहनपुर निवासी राजू राजभर पुत्र दशरथ राजभर को बीते दिन शाम लगभग 4:00 बजे सांप ने काट लिया और इलाज के लिए आनन-फानन में परिवार जनों ने मसडा में स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर राजेंद्र ने पास ले गए डॉक्टर ने केस को ले लिया और फिर इलाज शुरू कर दिया । काली कमाई के चक्कर में मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर दिया ना ही सही सलाह दिया और ना ही सही इलाज किया क्योंकि झोलाछाप डॉक्टरों के पास कितना ज्ञान होता है यह किसी से छिपा नहीं जिसका अंजाम हुआ कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे राजू मौत की नींद सो गया। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में अब पुलिस पैसे के दम पर खेल खेलने का कारनामा शुरू कर दिया है । मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बसखारी थाने के अंदर दलालों की मध्यस्थता में पैसे से मामला रफा-दफा करने की चर्चा का विषय बन चुका है । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट