
अम्बेडकरनगर सीडीओ, डीडीओ, डीपीआरओ की भूमिका भी जांच के दायरे में
- Hindi Samaachar
- Jun 29, 2020
- 308 views
अंबेडकर नगर ।। जिले के कटेहरी विकास खंड में 14 वें वित्त से प्राप्त होने वाली धनराशि के तकनीकी व प्रशासनिक मद में 96 लाख रूपये से अधिक की धनराशि के घोटाले का मामला सामने आने के बाद अब बड़े लोगो पर भी कार्यवाई की तलवार लटक रही है। घोटाले का मामला सामने आने के बाद जब जिलाधिकारी द्वारा उसकी तह में जाते हुए जांच को आगे बढ़ाया तो अन्य विकास खंडो मे भी यही दृश्य देखने को मिला। इससे घोटाला करने वाले ब्लाकों की संख्या बढ़कर सात हो गई। लगभग पौने दो करोड़ का घोटाला सामने आने पर एडीओ पंचायतो प्राथमिकी दर्ज कर निलबिंत कर दिया गया,लेकिन एडीओ के निलंबन के अब बाद विकास खंडों के बड़े अधिकारी कहे जाने वाले खंड विकास अधिकारी की भी जांच शुरू हो गई है। ऐसे में करोड़ों के घोटाले के पीछे के रहस्य का पर्दा अब जल्द उठने की उम्मीद है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि ब्लॉक से लेकर विकास विभाग तक सभी की भूमिका की जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यंहा यह बात भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि विकास खंडों में एकल खाता संचालन के माध्यम से डेढ़ करोड़ से अधिक सरकारी धन निकालकर उसका दुरुपयोग किया जाता रहा,लेकिन खंड विकास अधिकारी व पँचायत विभाग के रहनुमा डीपीआरओ से लेकर सीडीओ तक को भनक तक लग नहीं सकी। विभाग में एडीओ पंचायत के ऊपर बीडीओ व इन सभी की कार्यप्रणाली को देखने के लिए डीपीआरओ व सीडीओ की शासन से तैनाती है,लेकिन इन अधिकारियों के ही अनुसार उनकी नाक के नीचे करोड़ो के धन का बंदरबांट हो गया और इनको पता नहीं चल सका। फ़िलहाल अब इन अधिकारियों की भूमिका की जांच भी शासन स्तर से शुरू हो गई है।
रिपोर्टर